रायपुर। मामला महासमुंद के बावन केरा का है जहां सर्व आदिवासी समाज के स्टेट सेक्रेटरी के भाई के घर में घुसकर तोड़ फोड़ और मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई ।  सूत्रों के अनुसार आरोपियों में एक मंत्रालय का कर्मचारी और एक खुद को पुलिस वाला बता रहा था। आरोपी अपने साथ  10- 15  की संख्या में गुंडे लेकर आए थे फिल्मी स्टाइल में वे लोग 4- 5 गाड़ियों से निकले और घर को घेर लिया पहले गांव से जानकारी जुटाई और फिर लोग घर में घुसने लगे बकौल पीड़ित आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। और गंदी गंदी गालियां दी। मामले की शिकायत आयोग को की गई है आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है एवं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 



घटना पर पूरे आदिवासी समाज ने आक्रोश जताया है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर जब प्रदेश सहसचिव   से बात की गई तो उन्होंने कहा , हिंसा हमारा उद्देश्य नहीं है हम शांति में विश्वास रखते है। मामले में सुलह  हम शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहते है लेकिन अगर हिंसा हुई और राजनीतिक रसूख दिखाया गया तो हम भी शक्ति प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे

और नया पुराने