•   यंग आर्म्स फाउंडेशन का यंग मीडिया अवार्ड , युवा पत्रकार हुए सम्मानित

रायपुर –  दलदल सिवनी स्थित अभिनव सिटी में यंग आर्म्स फाउंडेशन द्वारा  यंग मीडिया अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर के युवा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें भाग लेने वाले सभी  पत्रकारों ने पत्रकारिता के अपने सफर के बारे में बताया और वर्तमान समय की जटिल होती पत्रकारिता पर भी चर्चा हुई .

 सार्थक पत्रकारिता वह होती है जिसमें खबरों की तह तक जाना होता है,तथ्यों की पड़ताल करनी पड़ती है फिर सही तथ्यों को सामने रखा जाता है। अगर हम बात करें पत्रकारिता में एआई के योगदान की तो यह एक धीमी जहर के समान है, जिस दिन से कोई पत्रकार अपनी पत्रकारिता के लिए AI (ARTIFICIAL INTELLIGENCE ) एआई पर निर्भर होगा ,उसी दिन उनके अंदर का असल पत्रकार मर जाएगा।

डॉक्टर अनिल द्विवेदी 

विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम मिश्रा ने यंग आर्म्स फाउंडेशन के ट्रू डायग्नोस्टिक सर्विस की जानकारी दी उन्होंने बताया की कैसे  हजारों लोगों को ट्रू डायग्नोस्टिक घर पहुंच डायग्नोस्टिक की सेवा दे रहा है, वह भी 50 प्रतिशत  छुट पर और गुणवत्ता  कायम रखे हुए हैं .

संस्था के अध्यक्ष नरेश मखीजा ने बताया की यंग आर्म्स फाउंडेशन हर साल सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए बहुत से प्रकल्पों पर काम कर रहा है। और आज संस्था पत्रकारों का सम्मान करके स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही है।

संस्था की कोऑर्डिनेटर निलेश शाह ने फाउंडेशन के कार्यों के बारे में जानकारी दी वही वरिष्ठ पत्रकार और खबर वर्ल्ड के संपादक व्यास पाठक को कार्यक्रम में महतवपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया . 





यंग आर्म्स फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले पत्रकारों में राहुल गोस्वामी ,विप्लव दत्त, निशा द्विवेदी ,वर्षा यादव ,अमित मिश्रा ,अखिलेश तिवारी ,संदीप शुक्ला ,सुमय,दीपक शुक्ला, छाया जायसवाल ,अभिनव सोनी, महेंद्र गोस्वामी, शंभू राही, प्रदीप नामदेव, गुलेश पाल ,सुमन पांडे ,मोनिका दुबे ,मनोज नायक, सरिता दुबे ,एवं प्रमोद मिश्रा शामिल रहे .



इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में डायरेक्टर जतिन झरिया ,आनंद यादव व संदीप अग्रवाल रहे । कार्यक्रम में मंच संचालन लक्ष्य चौरे और संस्था के उप संस्थापक जतिन ठक्कर ने किया। जिसमें दूरदर्शन से रूमा सेन विशेष रूप से उपस्थित रही । इसके अतिरिक्त 

अनिल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष हेमंत यादव,डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, सागर जैन तथा , प्रसाद मेंहर गौतम झा समेत मेघा आदि  उपस्थित रहे ।

यह समारोह जिंदल स्टील द्वारा प्रायोजित था जिसमें सह प्रायोजक के  रूप में श्री लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल ,भीमसेरिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और उद्भव , ओम लॉजिस्टिक्स , ट्रू डायग्नोस्टिक्स और अभिनव बिल्डर थे। 

और नया पुराने